रतन टाटा ने जताया भरोसा, कहा- टाटा ग्रुप 'बहुत काबिल हाथों' में है...

टाटा ने कहा कि आने वाले वर्ष में हो सकता है टाटा का स्वरूप बदल जाए लेकिन अगर नीतिपरक बना रहे हैं तो उन्हें गर्व होगा.

रतन टाटा ने जताया भरोसा, कहा- टाटा ग्रुप 'बहुत काबिल हाथों' में है...

रतन टाटा ने जताया भरोसा, कहा- टाटा ग्रुप 'बहुत काबिल हाथों' में है... (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन में भरोसा जताया और कहा कि समूह ‘बहुत काबिल हाथों’ में हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि समूह हमेशा नीतिपरक बना रहेगा.

पढे़ं : फोर्ब्स की '100 बिजनेस लिविंग लीजेंड्स' लिस्ट में रतन टाटा के साथ इन भारतीयों के नाम हैं शामिल

टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा  ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगता है कि चंद्रा के साथ समूह काफी काबिल हाथों में है.’ टाटा ने कहा कि आने वाले वर्ष में हो सकता है टाटा का स्वरूप बदल जाए लेकिन अगर नीतिपरक बना रहे हैं तो उन्हें गर्व होगा.

टाटा समूह के चेयरमैन एमिरेट्स रतन टाटा ने कहा कि वह उन स्टार्टअप की मदद करने के इच्छुक हैं जिनके संस्थापकों में टिकाऊ कंपनी बनाने का जज्बा है और जो केवल सिर्फ बेचने के लिए ही कोई उद्यम खड़ा नहीं करना चाहते. उल्लेखनीय है कि टाटा भारत व विदेशों में अनेक स्टार्ट अप में निवेश करते रहे हैं. उन्होंने जिन प्रमुख फर्मों में निवेश किया है उनमें स्नैपडील, अर्बन लैडर, कारदेखो, शियोमी, ओला, कैशकरो, फर्स्टक्राई व टीबाक्स शामिल है.

VIDEO: साइरस मिस्त्री को टीसीएस के निदेशक पद से हटाया गया
 
टाटा ने कहा, ‘ऐसा संस्थापक जिसमें एक टिकाऊ कंपनी खड़ी करने का जज्बा हो, मैं उसका समर्थन करना चाहूंगा.’ उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वह ऐसे संस्थापक के साथ नहीं जाना चाहेंगे जो केवल बेचने के लिए उद्यम शुरू करते हैं और बनाते हैं.

इनपुट : भाषा


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com