यह ख़बर 02 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

एयर एशिया प्रमुख और रतन टाटा मिले अजित सिंह से

खास बातें

  • भारतीय विमानन क्षेत्र की नई कंपनी एयर एशिया का कहना है कि वह भारत में एक नए बाजार की संभावनाएं तलाश रही है और वह अपने बेड़े में हर साल 10 विमान जोड़ेगी। एयर एशिया भारतीय बाजार में पकड़ बनाने के लिए नई रणनीतियों पर काम कर रही है।
नई दिल्ली:

भारतीय विमानन क्षेत्र की नई कंपनी एयर एशिया का कहना है कि वह भारत में एक नए बाजार की संभावनाएं तलाश रही है और वह अपने बेड़े में हर साल 10 विमान जोड़ेगी।

एयर एशिया भारतीय बाजार में पकड़ बनाने के लिए नई रणनीतियों पर काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि उनकी एयरलाइन लो कॉस्ट यानि कम कीमत वाली है। साथ ही वह कोशिश कर रहे हैं कि उनके ज्यादा से ज्यादा टिकट ऑनलाइन बिकें, एजेंट्स के जरिये नहीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस एयरलाइन में टाटा ग्रुप की भी अहम हिस्सेदारी है और कहा जा रहा है कि इस साल के आखिर तक एयर एशिया अपनी उड़ानें शुरू कर देगी। इसी सिलसिले में मंगलवार को रतन टाटा और एयर एशिया के चीफ टोनी फर्नांडिस ने नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह से मुलाकात की है।