राजन ने किया कालाधन रखने वालों को दंडित करने का समर्थन

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की फाइल तस्वीर

पणजी:

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कानून दुरुस्त कर और बेहतर तरीके से उसका क्रियान्वयन कर कालाधन रखने को दंडित किए जाने का समर्थन किया।

कालाधन मुद्दे को ‘संवेदनशील’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी हो जिससे लोग नियमों और कानून का दुरुपयोग नहीं करे और उन्हें बाहर पैसा रखने के लिए कोई प्रोत्साहन भी न हो।

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि अगर कोई व्यक्ति न केवल बाहर बल्कि देश में भी कालाधन छिपा रहा है, हम उसे दंडित करे और नियम एवं कानून लागू करे। इसके लिए हमें कानून को दुरुस्त करने की जरूरत है ताकि हम उन्हें बेहतर तरीके से लागू कर सके।’’

रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा, ‘‘अगर हमारे पास बहुत से नियम एवं कानून हैं और हम उन्हें लागू नहीं करते हैं तो एक संस्कृति बनेगी कि इन नियम कानून का कोई मतलब नहीं है.. हमें इस संस्कृति को तोड़ना होगा।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राजन ने कहा कि कानून तोड़ने से रोकने का बेहतर तरीका यह है कि उसके लिए मिलने वाले प्रोत्साहन को तोड़ा जाए।