Petrol Diesel Rates Today : फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें-इन शहरों में क्या है अब नया रेट

Petrol Diesel Rates : तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी. आज को मिलाकर अबतक दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में 2.40 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज हो चुकी है.

नई दिल्ली:

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है. दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में एक बार फिर 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की नई खुदरा कीमत 97.81 रुपये  प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 89.07 प्रति लीटर हो गई है.  बता दें कि तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी. आज को मिलाकर अबतक दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में 2.40 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं ब्रेंट क्रू़ड ऑयल 118.87 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.

इन शहरों में पेट्रोल का नया रेट

  • नई दिल्ली-97.81 ₹/L
  • मुंबई सिटी-112.51 ₹/L
  • कोलकाता-107.18 ₹/L
  • चेन्नई-103.67 ₹/L

इन शहरों में डीजल के दाम 

  • आगरा- 89.08 ₹/L
  • अहमदाबाद-91.68 ₹/L
  • बैंगलोर- 87.37 ₹/L 
  • दिल्ली - 89.07 ₹/L
  • फरीदाबाद-89.83 ₹/L

बता दें कि बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार बढ़ोतरी की थी. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसा और महंगा होकर 97.01 प्रति लीटर हो गया था, जबकि डीजल भी 80 पैसे महंगा होकर 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गया था. वहीं मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 85 पैसा महंगा होकर 111.67 रुपये प्रति लीटर हो गया था.

ये भी पढ़ें-

*प्रशांत किशोर ने गुजरात चुनाव के लिए राहुल गांधी से संपर्क किया: कांग्रेस सूत्र
"'दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए बैटरी...' : नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP पर बोला हमला
"जब चुनाव चल रहे थे तो पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रण में कैसे थे : मनोज झा का सरकार से सवाल

ये भी देखें-आम आदमी को महंगाई का एक और झटका, अब सीएनजी और पीएनजी के दामों में हुआ इजाफा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com