Click to Expand & Play

नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है. दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में एक बार फिर 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की नई खुदरा कीमत 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 89.07 प्रति लीटर हो गई है. बता दें कि तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी. आज को मिलाकर अबतक दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में 2.40 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं ब्रेंट क्रू़ड ऑयल 118.87 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.