Petrol-Diesel Price Today: 2 जनवरी को क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम ? यहां जानिए आज का ताजा अपडेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies) ने पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों को जारी कर दिया है. मंगलवार को देश के महानगरों समेत कई शहरों में आज तेल की कितना कीमत है यहां जान सकते हैं.

Petrol-Diesel Price Today: 2 जनवरी को क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम ? यहां जानिए आज का ताजा अपडेट

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं.

नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Price Today: साल 2023 के दूसरे दिन आम लोगों को पेट्रोल और डीजल की सस्ती कीमतों का गिफ्ट मिल जाए तो क्या ही बात है.  साल के दूसरे दिन आम जनता पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को लेकर खुशखबरी लेना चाहती है. आज के लिए देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है और ताजा अपडेट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज आपको एक लीटर पेट्रोल- डीजल की कितनी कीमतें चुकानी पड़ेगी यहां जान सकते हैं. 


देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर    पेट्रोल    डीजल
मुंबई    106.31     94.27 
दिल्ली    96.72     89.62
चेन्नई    102.63    94.24
कोलकाता        106.03  92.76

एसएमएस कर से पता करें अपने शहर में रेट
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी पता कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com