Petrol-Diesel Price : कच्चे तेल के दामों में गिरावट, यहां पेट्रोव-डीजल के दाम स्थिर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: Fuel Price Today : कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट आ रही है. लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में डेढ़ महीने से ज्यादा वक्त से कोई बदलाव नहीं हुआ है. 3 नवंबर, 2021 के बाद से तेल विपणन कंपनियां तेल के दाम स्थिर रख रही हैं. वहीं, कच्चा तेल बाजार लगातार गिरावट ले रहा है. एक महीने पहले कच्चा तेल 78 से 76 डॉलर प्रति बैरल के रेंज में चल रहा था. 23 नवंबर को ब्रेंट क्रूड तेल की कीमत 78 डॉलर से ऊपर थी. उसके बाद से तेल ने लगातार गिरावट ली है. बीते सोमवार को वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 2.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.44 डॉलर प्रति बैरल रह गई.
ऐसे में सवाल है कि क्या देश में अब भी काफी महंगे चल रहे पेट्रोल-डीजल के दामों में और राहत मिल सकती है या नहीं. बता दें कि पिछले महीने एक आधिकरिक सूत्र ने कहा था कि अगर कच्चे तेल के दामों ें लगातार 15 दिनों तक गिरावट जारी रही तो तेल के दामों में कटौती देखी जा सकती है, हालांकि, उसके बाद दामों में हल्की उछाल दर्ज की गई थी. सूत्र ने बताया था कि देश में 15 दिनों के रोलिंग औसत के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं. ऐसे कटौती की उम्मीद तभी की जा सकती है, जब क्रूड बाजार में अगले कुछ दिनों में और गिरावट दर्ज होती है.
अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट
आप घर बैठे रोज बदलते ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड. अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं. इसके बाद मैसेज के जरिये आपको ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट आ जाएगा.