दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर.
नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol-Diesel New Price) जारी कर दी हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ. आज भी राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव (Petrol Rate Today) 96.72 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये है. जबकि कोलकाता में 106.03 और चेन्नई में 102.63 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है.
फिलहाल जारी नए रेट्स में किसी तरह की कोई तब्दीली नहीं है. जुलाई की शुरुआत में महाराष्ट्र में सत्ता पलट के बाद शिंदे सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये घटाकर राज्य के लोगों को राहत दी थी. दूसरी ओर इससे पहले केंद्र ने लोगों को इस और राहत देने की पहल की थी और 22 मई को ईंधन पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. सरकार के इस कदम के बाद पेट्रोल 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये सस्ता हो गया था.
आपके शहर में तेल की कीमत :
| शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
|---|
| दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
| कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
| मुंबई | 106.31 | 94.27 |
| चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
| | |
| स्रोत : इंडियन ऑयल |
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम भी बदलते रहते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी तेल की नए भाव का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगा.