यह ख़बर 05 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आपत्तिजनक ट्वीट के बाद पे-पाल के भारतीय मूल के कार्यकारी की कंपनी से छुट्टी

न्यूयार्क:

ऑनलाइन भुगतान से जुड़ी कंपनी पे-पाल के एक भारतीय मूल के कार्यकारी राकेश अग्रवाल को कथित तौर पर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर आपत्तिजनक संदेश डालने के बाद कंपनी से निकाल दिया गया। अग्रवाल ने कुछ वरिष्ठ कार्यकारियों के खिलाफ भी ट्वीट किया था।

अग्रवाल को कंपनी ने दो महीने पहले रणनीति विभाग के निदेशक के तौर पर नियुक्त किया था।

कंपनी ने शनिवार को ट्विटर पर डाले गए संदेश में कहा कि अग्रवाल अब कंपनी में नहीं हैं। कंपनी आपत्तिजनक भाषा और व्यवहार बर्दाश्त नहीं करती।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी ने कहा 'राकेश अग्रवाल अब कंपनी में नहीं हैं। सबका सम्मान करें। कोई बहाना नहीं। पे-पाल इसे बर्दाश्त नहीं करती।'