बाबा रामदेव के साथ आचार्य रामकृष्ण (फाइल फोटो)
खास बातें
- पतंजलि सीईओ आचार्य बालकृष्ण देश के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक
- चीन की एक मैगजीन हुरुन (Hurun) द्वारा जारी सूची में यह जिक्र
- आचार्य बालकृष्ण का नाम सूची में 25वें नंबर पर है.
हरिद्वार: पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण देश के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक हैं. यह कहना है चीन की एक मैगजीन हुरुन (Hurun) का.
इस बिजनेस मैगजीन ने एक लिस्ट रिलीज की है. इसमें 399 भारतीय उद्योगपतियों के नाम शामिल हैं. इसमें 25 हजार करोड़ रुपए की अनुमानित संपत्ति के साथ आचार्य बालकृष्ण का नाम सूची में 25वें नंबर पर है.
आचार्य बालकृष्ण ने यह स्थान पतंजलि आयुर्वेद कंपनी की स्थापना के पांच साल के भीतर हासिल कर लिया. इस बाबत आचार्य बालकृष्ण का कहना है- यह अनलिस्टेड कंपनी है और अगर यह दुनिया की सबसे अमीर कंपनियों में से एक पाई गई है तो यह बड़ी बात है. यह इसलिए संभव हो सका क्योंकि हमें देश के लोगों का अपार प्यार और सहयोग मिला बहुत जल्द ही पतंजलि सूची में नंबर वन पर होगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, दूसरे नंबर पर सन फार्मास्युटिकल्स के दिलीप संघवी दूसरे नंबर पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पतंजलि भारत में सबसे तेजी से बढ़ते एफएमसीजी ब्रैंड्स में से एक है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में कंपनी का टर्नओवर पांच हजार करोड़ से भी ज्यादा रहा है. आचार्य बालकृष्ण के कंपनी में 96 फीसदी शेयर्स हैं.