असम में 1000 करोड़ रुपये निवेश करेगी पतंजलि आयुर्वेद, लगभग 5000 नौकरियां देगी

असम में 1000 करोड़ रुपये निवेश करेगी पतंजलि आयुर्वेद, लगभग 5000 नौकरियां देगी

सोनोवाल ने बलीपाड़ा में पतंजलि हर्बल एंड मेगा फूड पार्क की आधारशिला रखी (प्रतीकात्मक फोटो)

बलीपाड़ा (असम):

पतंजलि आयुर्वेद इस वित्त वर्ष के आखिर तक असम में 1300 करोड़ रुपये से एक इकाई स्थापित करेगी और इसके लिए लगभग 5000 नियुक्तियां करेगी.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बलीपाड़ा में पतंजलि हर्बल एंड मेगा फूड पार्क की आधारशिला रखी. इस अवसर पर पतंजलि आयुर्वेद के प्रवर्तक योग गुरू रामदेव ने कहा, ‘इस इकाई से 500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा जबकि एक लाख किसान लाभान्वित होंगे. इस फूड पार्क से होने वाला मुनाफा असम के कल्याण में लगाया जाएगा जिसके तहत हर जिले में स्कूल व कौशल विकास केंद्र खोले जाने हैं।’

उन्होंने कहा कि 1300 करोड़ रुपये के निवेश से यह इकाई फरवरी 2017 तक तैयार होगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com