जनवरी में यात्री वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 2.98 लाख इकाई पर

सियाम ने कहा कि माह के दौरान स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) सहित यूटिलिटी वाहनों की बढ़ती मांग से कुल यात्री वाहन बिक्री बढ़ी है. जनवरी, 2022 में वाहन कंपनियों ने डीलरों को 2,54,287 वाहनों की आपूर्ति की थी.

जनवरी में यात्री वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 2.98 लाख इकाई पर

कारों की बिक्री बढ़ी

नई दिल्ली:

यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री इस साल जनवरी में 17 प्रतिशत बढ़कर 2,98,093 इकाई पर पहुंच गई. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने सोमवार को यह जानकारी दी. सियाम ने कहा कि माह के दौरान स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) सहित यूटिलिटी वाहनों की बढ़ती मांग से कुल यात्री वाहन बिक्री बढ़ी है. जनवरी, 2022 में वाहन कंपनियों ने डीलरों को 2,54,287 वाहनों की आपूर्ति की थी.

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने कहा कि माह के दौरान यूटिलिटी वाहनों की बिक्री बढ़कर 1,49,328 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 1,16,962 इकाई का रहा था.

इसी तरह यात्री कारों की बिक्री 1,16,962 इकाई से बढ़कर 1,36,931 इकाई हो गई. वैन की बिक्री 10,632 इकाई से बढ़कर 11,834 इकाई पर पहुंच गई. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि बेहतर उपभोक्ता धारणा से यात्री वाहनों की मांग बढ़ रही है. 

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘‘जनवरी में यात्री वाहनों की बिक्री सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई. अप्रैल से जनवरी यानी 10 माह की अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 30 लाख इकाई को पार कर गया है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी की अवधि में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 31,69,788 इकाई पर पहुंच गई. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री 24,03,125 इकाई रही थी.