पाकिस्तान के व्यापारिक संगठन ने कहा, भारत के साथ व्यापार निलंबित कर सकते हैं

पाकिस्तान के व्यापारिक संगठन ने कहा, भारत के साथ व्यापार निलंबित कर सकते हैं

प्रतीकात्मक चित्र

इस्लामाबाद:

एक प्रमुख पाकिस्तानी व्यापार संगठन ने शुक्रवार को आगाह किया कि वह मौजूदा तनावपूर्ण माहौल में भारत के साथ व्यापार निलंबित कर सकता है. समाचार पत्र 'डॉन' ने खबर दी है कि फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमपीसीसीआई) के अध्यक्ष अब्दुल रॉफ आलम ने कहा कि उनके लिए भारत के साथ व्यापार संबंध रखने की कोई बाध्यता नहीं है.

इस दैनिक अखबार ने उनके हवाले से कहा है, 'मौजूदा प्रतिकूल स्थिति में पाकिस्तान के लिए भारत के साथ व्यावसायिक और व्यापार संबंध बनाए रखने की बाध्यता नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान का पूरा व्यावसायिक समुदाय कोई भी फैसला लेने के लिए एकजुट है तथा इस क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारत के साथ व्यापार संबंध रखना संभव नहीं है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com