VIDEO: पाकिस्तान में महंगाई की मार का असर शहबाज शरीफ और जरदारी पर बरसने लगी चप्पलें

इस महंगाई के ऐसे हालातों की वजह से यह समझा जा सकता है कि लोग अपन नाराजगी जताने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. इनमें एक नया तरीका बेहद नायाब है.

VIDEO: पाकिस्तान में महंगाई की मार का असर शहबाज शरीफ और जरदारी पर बरसने लगी चप्पलें

पाकिस्तान की पीएम शहबाज शरीफ

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है और लोगों का दर्द और चीख पर चरम पर पहुंच गई है. पाकिस्तान के लोग आटा दाल के लिए मोहताज बन रहे हैं. हर रोज की जरूरत की चीज़ों की कीमतें रॉकेट के तरह भाग रही हैं और लोगों में निराशा का माहौल बनता जा रहा है. सरकारी आंकड़ों में भी महंगाई 31.83 और बढ़ गई है. वहां के अखबार डॉन ने पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (PBS) द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से बताया है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल प्याज 482 प्रतिशत महंगा हो गया है. चिकन की कीमत लगभग दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है, जबकि चाय पत्ती भी 65 फीसदी महंगी हो गई है और अंडे 64 फीसदी और नमक भी करीब 50 फीसदी महंगा हो चुका है.

कुल मिलाकर महंगाई की मार से केवल अमीर लोग ही अपने को पैसे के कवच से बचा पा रहे हैं जबकि आम आदमी सड़कों पर निकल आया है और विरोध प्रदर्शनों में शामिल हो रहा है. नाराजगी किस कदर बढ़ती जा रही है इसका आलम पाकिस्तान के टीवी चैनलों में देखा जा सकता है. पाकिस्तान के तमाम यूट्यूब चैनलों पर लोगों के दर्द को सुना जा सकता है देखा जा सकता है और इतना ही नहीं भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफों को भी सुना जा सकता है. 

प्याज की बात की जाए तो पाया जाएगा कि जो प्याज पिछले साल 35-36 रुपये किलो मिला करता था, उसकी कीमत अब 225 से ज्यादा हो चुकी है. हाल ही में पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, साप्ताहिक स्तर पर एसपीआई में 2.89 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले सप्ताह 0.17 प्रतिशत वृद्धि हुई थी. मुद्रास्फीति में यह वृद्धि पाकिस्तान सरकार के नए कर लगाने और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ाने के कारण बताई जा रही है. 

इस महंगाई के ऐसे हालातों की वजह से यह समझा जा सकता है कि लोग अपन नाराजगी जताने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. इनमें एक नया तरीका बेहद नायाब है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पोस्टरों पर लोग चप्पल मार रहे हैं. ये चप्पल भी मारने के लिए लोगों की लाइन लग रही है. लोग भीड़ लगाए खड़े हैं और वीडियो भी बना रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर डाला गया है. आप भी देखिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com