Edited by Suryakant Pathak, Indian stock market 2023: शुक्रवार साल 2023 में शेयर बाजार का आखिरी दिन रहा. सेंसेक्स 72,240 अंकों पर जाकर बंद हुआ. हालांकि आज सेंसेक्स करीब 170 अंक गिरा, लेकिन इस पूरे साल इसकी रफ्तार बहुत तेज रही. साल के शुरू में किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि सेंसेक्स 72,000 का आंकड़ा पार कर जाएगा. इसी तरह निफ्टी भी 21,731 अंकों पर बंद हुआ. क्या यह एक इशारा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था कुलांचे भर रही है? आखिर इस उछाल की वजह क्या है?