ADVERTISEMENT

एनएसई लगातार चौथे साल दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव एक्सचेंज

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) कारोबारी अनुबंधों की संख्या के लिहाज से 2022 में एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज के रूप में उभरा है. वायदा उद्योग संघ (एफआईए) ने यह जानकारी दी. एनएसई ने रविवार को एक बयान में कहा कि यह लगातार चौथा साल है, जब उसने शीर्ष स्थान हासिल किया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी02:55 PM IST, 30 Jan 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) कारोबारी अनुबंधों की संख्या के लिहाज से 2022 में एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज के रूप में उभरा है. वायदा उद्योग संघ (एफआईए) ने यह जानकारी दी. एनएसई ने रविवार को एक बयान में कहा कि यह लगातार चौथा साल है, जब उसने शीर्ष स्थान हासिल किया है.

इसके अतिरिक्त, वैश्विक शेयर बाजार परिसंघ (डब्ल्यूएफई) के आंकड़ों के अनुसार एनएसई 2022 में इक्विटी खंड में सौदों की संख्या (इलेक्ट्रॉनिक ऑर्डर बुक) के लिहाज से तीसरे स्थान पर रहा. यह स्थान इससे पिछले साल चौथा था. एनएसई के व्यवसाय विकास प्रमुख श्रीराम कृष्णन ने कहा, ''इक्विटी खंड में तीसरा स्थान और डेरिवेटिव में सबसे बड़ा एक्सचेंज होने की उपलब्धि सभी हितधारकों के सहयोग का नतीजा है.''

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT