एनएसई ने निवेशकों को रिटर्न की गारंटी देने वाली योजनाओं में निवेश से आगाह किया

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने ट्रेडिंग सदस्यों के फॉरेंसिक लेखा परीक्षण से संबंधित कार्यों के लिए लेखा परीक्षकों (ऑडिटरों) के चयन एवं नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को रूपरेखा तय कर दी.

एनएसई ने निवेशकों को रिटर्न की गारंटी देने वाली योजनाओं में निवेश से आगाह किया

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

नई दिल्ली:

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने निवेशकों को तीन लोगों की गारंटीशुदा रिटर्न वाली निवेश योजनाओं में निवेश के प्रति आगाह किया है. एनएसई ने यह परामर्श तीन व्यक्तियों वीना (एल्गो मास्टर से संबद्ध), अंकिता मिश्रा और विशाल द्वारा ऐसी योजनाओं की पेशकश के बाद जारी किया है.

एनएसई ने बयान में कहा कि ये व्यक्ति न तो सदस्य के रूप में पंजीकृत हैं और न ही एनएसई के किसी पंजीकृत सदस्य की ओर से अधिकृत हैं. इसके अलावा, एनएसई ने निवेशकों से अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को किसी के साथ साझा नहीं करने को भी कहा है.

एनएसई ने फॉरेंसिक ऑडिटर को नियुक्त करने की रूपरेखा जारी की

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने ट्रेडिंग सदस्यों के फॉरेंसिक लेखा परीक्षण से संबंधित कार्यों के लिए लेखा परीक्षकों (ऑडिटरों) के चयन एवं नियुक्ति के लिए बृहस्पतिवार को रूपरेखा तय कर दी. एनएसई ने बयान में कहा कि यह कदम भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पैनल में शामिल सभी फोरेंसिक ऑडिटरों को समान अवसर प्रदान करने के लिए लिया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्तमान में, सेबी ने फॉरेंसिक ऑडिट से संबंधित कार्यों के लिए सीए फर्मों या कंपनियों को सूचीबद्ध किया है. एक्सचेंज ऐसे ट्रेडिंग सदस्यों का फॉरेंसिक ऑडिट करता है, जो उसके निरीक्षण के दौरान गंभीर उल्लंघनों या नियमों का पालन नहीं करने वालों के रूप में पहचाने जाते हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)