खास बातें
- ममता के विरोध के बावजूद मल्टी−ब्रांड रिटेल सेक्टर में एफडीआई के प्रस्ताव को बहुत जल्दी लागू किया जा सकता है। एनडीटीवी से खास बातचीत में कॉरपोरेट मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने यह बात कही।
नई दिल्ली: ममता के विरोध के बावजूद मल्टी−ब्रांड रिटेल सेक्टर में एफडीआई के प्रस्ताव को बहुत जल्दी लागू किया जा सकता है। एनडीटीवी से खास बातचीत में कॉरपोट मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने यह बात कही।
मोइली ने कहा कि ममता अगर इसे लागू नहीं करना चाहती हैं तो अपने राज्य में लागू न करें।
लंबे समय से मल्टी−ब्रांड रिटेल सेक्टर में एफडीआई का प्रस्ताव लटका पड़ा है। यह पहला मौका है जब सरकार ने यह संकेत दिया है कि ममता बनर्जी के विरोध को दरकिनार कर वह इस प्रस्ताव को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ सकती है।
एनडीटीवी से खास बातचीत में मोइली ने इस ओर साफ इशारा करते हुए कहा, 'मेरी नज़र में मल्टी−ब्रांड रिटेल में विदेशी निवेश का प्रस्ताव जल्दी ही लागू होने वाला है। ममता उसका विरोध कर सकती हैं, वह अपने यहां इसे लागू नहीं करेंगी लेकिन कई राज्य इसे लागू करना चाहते हैं।
मोइली मानते हैं कि देश में मल्टी−ब्रांड रिटेल में एफडीआई को लागू करने के प्रस्ताव पर ज़्यादातर राज्य सरकारों में आम सहमति बन रही है और दावा किया कि अगर इसे लागू किया जाता है तो इससे न सिर्फ विदेशी निवेशकों में विश्वास बढ़ेगा बल्कि महंगाई पर नियंत्रण पाने में भी मदद मिलेगी।