इंफोसिस अपने शेयरधारकों में बांटेगा लाभांश, शेयर पुनखर्रीद माध्यम से 13,000 करोड़ रुपये!

इंफोसिस अपने शेयरधारकों में बांटेगा लाभांश, शेयर पुनखर्रीद माध्यम से 13,000 करोड़ रुपये!

इंफोसिस अपने शेयरधारकों को देगा लाभांश, शेयर पुनखर्रीद माध्यम से 13,000 करोड़ रुपये! (प्रतीकात्मक फोटो)

बेंगलुरु:

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने आज कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में वह अपने शेयरधारकों के बीच लाभांश या शेयर पुनखर्रीद के माध्यम से 13,000 करोड़ रुपये तक का भुगतान करेगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान शेयरधारकों के बीच 13,000 करोड़ रुपये (दो अरब डॉलर) तक की भुगतान राशि की पहचान की है. इसे कंपनी लाभांश या शेयर पुनखर्रीद के माध्यम से अंजाम देगी. यह निर्णय निदेशक मंडल, कानूनी प्रक्रियाओं और आवश्यक अनुमतियों पर निर्भर होगा.

बेंगलुरू की इस कंपनी ने हाल ही में संस्था के नए अंतर्नियम (आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन) अपनाए हैं जिसमें पुनखर्रीद का भी प्रावधान है. उल्लेखनीय है कि इंफोसिस के पास करीब छह अरब डॉलर का नकदी भंडार है और उस पर निवेशकों की ओर से इस राशि का उपयोग अच्छे लाभांश या शेयर पुनखर्रीद में उपयोग करने का दबाव है.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com