देश के निजी क्षेत्र को अच्छे वेतन और उत्पादक रोजगार पैदा करने की जरूरत : पनगढ़िया

अरविंद पनगढ़िया ने देश की विभिन्न कंपनियों के 200 युवा सीईओ को सम्बोधित किया

देश के निजी क्षेत्र को अच्छे वेतन और उत्पादक रोजगार पैदा करने की जरूरत : पनगढ़िया

नीति आयोग के निवर्तमान उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने देश की चुनिंदा कंपनियों के सीईओ को संबोधित किया.

खास बातें

  • ‘चैंपियन्स ऑफ चेंज’ में भागीदारी के लिए एकत्रित हुए सीईओ
  • मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे सीईओ
  • वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी युवा सीईओ को संबोधित किया
नई दिल्ली:

देश के निजी क्षेत्र को अच्छे वेतन और अधिक उत्पादक रोजगार सृजित करने के लिए आगे आने की जरूरत है. नीति आयोग के निवर्तमान उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने सोमवार को देश की चुनिंदा कंपनियों के करीब 200 सीईओ से यह बात कही.

पनगढ़िया ने 200 युवा सीईओ को संबोधित किया. यह सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) नीति आयोग द्वारा आयोजित ‘चैंपियन्स ऑफ चेंज’ में भागीदारी के लिए एकत्रित हुए हैं. इन सीईओ में बजाज आटो के राजीव बजाज और फ्यूचर रिटेल की अवनी बियानी समेत 200 सीईओ शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : खस्ता कंपनियों को बंद करने के काम में प्रगति अच्छी: अरविंद पनगढ़िया

ये सीईओ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे. बैठक के दौरान वे वृद्धि को गति देने और रोजगार सृजन में तेजी लाने के बारे में सुझाव देंगे.

VIDEO : नीति आयोग से विदा हुए पनगढ़िया


नीति आयोग ने पनगढ़िया के हवाले से ट्विटर के जरिए कहा, ‘‘देश का मुख्य जोर रोजगार सृजन पर है. निजी क्षेत्र को बेहतर वेतन, उत्पादकता वाले रोजगार उत्पन्न करना है.’’ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी युवा सीईओ को संबोधित किया और सरकार की जनधन पहल के बारे में बताया. इससे वित्तीय समावेश को आगे बढ़ाने में मदद मिली.
(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com