MTS ने नौ सर्कलों में 'ओपन वेब डेटा प्लान' पेश किया

नई दिल्ली:

नेट निरपेक्षता को लेकर जारी बहस के बीच सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) ने सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए मुक्त वेब डेटा प्लान पेश किया। इस डेटा प्लान की विशेषता यह है कि इसमें सभी वेबसाइटों व सेवाओं तक समान पहुंच होगी।

कंपनी एमटीएस ब्रांड नाम से दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराती है। कंपनी के डेटा प्लान की शुरुआती कीमत 299 रुपये है। कंपनी का कहना है कि नौ सर्कलों में पेश उसका यह प्लान 'शून्य-रोधी रेटिंग' है, यानी इसमें ग्राहकों को सर्फ, कॉल व चैट की पूरी आजादी होगी।

कंपनी का कहना है कि उसने ग्राहकों को सभी वैध वेबसाइटों व सेवाओं तक समान रूप से निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि 'जीरो रेटिंग प्लान' तथा 'internet.org' जैसी योजनाओं को नेट निरपेक्षता की मूल विचारधारा के खिलाफ देखा जाता है। नेट निरपेक्षता से आशय सभी तरह के इंटरनेट ट्रैफिक से समान व्यवहार से है, जिसमें सामग्री या सेवा प्रदाता को भुगतान के आधार पर किसी फर्म या कंपनी को प्राथमिकता नहीं दी जाती।