MTNL को दूसरी तिमाही में 731 करोड़ रुपये का घाटा

एमटीएनएल को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर घाटा कम होकर 730.64 करोड़ रुपये रहा.

MTNL को दूसरी तिमाही में 731 करोड़ रुपये का घाटा

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • MTNL को दूसरी तिमाही में 731 करोड़ रुपये का घाटा
  • एकल आधार पर घाटा कम होकर 730.64 करोड़ रुपये रहा
  • इसी तिमाही में कंपनी को 768.32 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था
नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर घाटा कम होकर 730.64 करोड़ रुपये रहा. कर्मचारियों को दिये जाने वाले वेतन और अन्य लाभ में कमी से कंपनी का घाटा कम हुआ है. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी को 768.32 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.कर्मचारियों को दिया जाने वाला पारितोषिक और लाभ आलोच्य तिमाही में 623.19 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2016-17 की इसी तिमाही में 699 करोड़ रुपये था.

VIDEO: एमटीएनएल की नई स्कीम
कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में करीब नौ प्रतिशत घटकर 791.1 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 870.98 करोड़ रुपये थी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com