यह ख़बर 25 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

'सुशासन दिवस' पर एमटीएनएल की सस्ती कॉल, फ्री रेंटल योजना लॉन्च

नई दिल्ली:

सुशासन दिवस पर माहौल बेहतर बनाने के लिए मोदी सरकार ने कई अहम फैसले किए, जिसकी शुरुआत एमटीएनएल में नई योजनाओं के लॉन्च से की गई।

निजी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए एमटीएनएल ने गुरुवार को अपने लाखों ग्राहकों के लिए नई और आकर्षक स्कीम लॉन्च करते हुए घोषणा की कि अगर आप अगले एक महीने के भीतर एमटीएनएल का कनेक्शन लेते हैं, तो आपको पहले महीने कोई रेंटल नहीं देना होगा। यही नहीं, अगर आप एमटीएनएल का मोबाइल भी इस्तेमाल करते हैं, तो उसके लिए भी एक प्लान है, जिसे 'जोड़ी प्लान फॉर मोबाइल' नाम दिया है।

नए प्लान के तहत एमटीएनएल के मोबाइल यूज़र एक अन्य मोबाइल नंबर एवं लैंडलाइन नंबर की जोड़ी बना सकते हैं, और उस दूसरे नंबर पर की जाने वाली कॉलों की दर केवल 20 पैसे प्रति मिनट होगी। अन्य लोकल कॉलों की दर 40 पैसे प्रति मिनट होगी और STD कॉल दर केवल 50 पैसे प्रति मिनट होगी। सरकार ने एन्ड्रॉएड स्मार्टफोन्स के लिए एमटीएनएल का ऐप भी लॉन्च किया है।

टेलीकॉम मंत्रालय की दलील है कि इस नई कवायद से ब्रॉडबैंड नेटवर्क का विस्तार करने में मदद मिलेगी। साथ ही, सुशासन दिवस के दिन मोदी सरकार ने सरकारी व्यवस्था में ई-गवर्नेंस को और मज़बूत करने के लिए कई अन्य अहम फैसलों का भी ऐलान किया। उनकी मंशा इस नई कवायद के ज़रिये सरकारी व्यवस्था को आम लोगों के और करीब लाने की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी कवायद के तहत सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही घोषणा के रूप में कोयलामंत्री पीयूष गोयल ने 24 कोल ब्लॉकों के ई-ऑक्शन (ई-नीलामी) के लिए विशेष पोर्टल लॉन्च किया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय में अब सभी फाइलें इलेक्ट्रॉनिकली तैयार की जाएंगी। वित्त मंत्रालय में ई-बुक भी लॉन्च की गई। मंशा इस नई पहल के ज़रिये सरकारी तंत्र को अधिक पारदर्शी और साफ-सुथरा बनाकर सरकार की छवि बदलना है।