भारत की वृद्धि दर 2016-17 में 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान : मूडीज

भारत की वृद्धि दर 2016-17 में 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान : मूडीज

प्रतीकात्‍मक फोटो

नई दिल्‍ली:

भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2016-17 के दौरान 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है क्योंकि यह चीन में नरमी जैसी बाह्य मुश्किलों से कम प्रभावित है और इसे जिंस मूल्यों में नरमी से फायदा होगा। यह बात आज मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कही।

एजेंसी ने हालांकि चेतावनी दी कि बैंकों की बैलेंस शीट को दुरुस्त करने और भारी-भरकम कार्पोरेट लोन के कारण आर्थिक माहौल आम तौर पर प्रभावित है। मूडीज ने अपनी रपट में कहा कि वैश्विक वद्धि दर में अगले दो साल में तेजी नहीं आने की आशंका है क्योंकि चीन में नरमी, कमतर जिंस मूल्य और कुछ देशों में वित्तीय तंगहाली का अर्थव्यवस्था पर असर हो रहा है। एजेंसी ने कहा, 'इस लिहाज से भारत चीन में नरमी और वैश्विक पूंजी प्रवाह समेत अन्य वाह्य तत्वों से कम प्रभावित है। बजाय इसके आर्थिक दृष्टिकोण मुख्य तौर पर घरेलू तत्वों से प्रभावित होगा।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)