रिजर्व बैंक ने बदली मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग की तारीख, जानिए क्या है वजह

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 7 से 9 फरवरी 2022 को होनी थी. अब यह बैठक आठ फरवरी को होगी और बैठक के नतीजे 10 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

रिजर्व बैंक ने बदली मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग की तारीख, जानिए क्या है वजह

आरबीआई ने एमपीसी की बैठक आठ फरवरी तक टाली

मुंबई:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महाराष्ट्र सरकार के सात फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के कारण मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक का कार्यक्रम बदलने की रविवार को घोषणा की. महाराष्ट्र सरकार ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के कारण अवकाश घोषित किया है.

पहले यह बैठक 7 से 9 फरवरी 2022 को होनी थी. अब यह बैठक आठ फरवरी को होगी और बैठक के नतीजे 10 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

आरबीआई ने देर शाम एक बयान में कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार के भारत रत्न दिवंगत मंगेशकर के सम्मान में सात फरवरी 2022 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के कारण एमपीसी की बैठक का कार्यक्रम बदलकर अब आठ से दस फरवरी 2022 कर दिया गया है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)