यह ख़बर 01 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आपत्तिजनक सामग्री मामले में माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ याचिका खारिज

खास बातें

  • दिल्ली की एक अदालत ने माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के खिलाफ दायर वेबसाइट पर आपत्तिजनक सामग्री परोसने सम्बंधी याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।
नई दिल्ली:

दिल्ली की एक अदालत ने माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के खिलाफ दायर वेबसाइट पर आपत्तिजनक सामग्री परोसने सम्बंधी याचिका गुरुवार को खारिज कर दी। अदालत माइक्रोसॉफ्ट और याहू के खिलाफ मुफ्ती अयाज अरशद कासमी की याचिका पर सुनवाई कर रही है।

याहू ने इस याचिका को अपने खिलाफ साजिश करार दिया था। याहू और माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को अदालत को बताया कि उनकी वेबसाइटों पर कोई भी आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित नहीं की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसी आधार पर इन दो कम्पनियों ने अदालत से अपने खिलाफ दर्ज आरोपों को रद्द करने की अपील की। कासमी इस्लामिक पीस फाउंडेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट से सम्बंधित शोधकर्ता हैं। कासमी ने अदालत से माध्यम से इन दो कम्पनियों से अपनी वेबसाइट पर प्रसारित आपत्तिजनक सामग्री को हटाए जाने की अपील की है।