यह ख़बर 06 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

रविवार से बंद रहेगी दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस सेवा

खास बातें

  • रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की देखरेख में चल रही दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस सेवा रविवार से अनिश्चित अवधि के लिए बंद रहेगी, जिसके पीछे तकनीकी समस्याओं और आर्थिक नुकसान की वजह मानी जा रही है।
नई दिल्ली:

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की देखरेख में चल रही दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस सेवा रविवार से अनिश्चित अवधि के लिए बंद रहेगी, जिसके पीछे तकनीकी समस्याओं और आर्थिक नुकसान की वजह मानी जा रही है। एयरपोर्ट मेट्रो सेवा बंद होने से सैकड़ों यात्रियों को परेशानी आएगी जो हवाईअड्डे तक आने-जाने के लिए इसका लाभ उठाते हैं।

सार्वजनिक-निजी साझेदारी से चल रही देश की पहली मेट्रो परियोजना की पहले 16 महीने की यात्रा उथल-पुथल वाली रही है। फरवरी, 2011 में सेवा की शुरुआत हुई थी।

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो को शाम को संचालन करने वाली कंपनी की ओर से संदेश मिला कि वे रविवार से सेवा को बंद करना चाहते हैं।

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अनिश्चित काल के लिए मेट्रो सेवा बंद करने का इतना बड़ा फैसला अचानक क्यों लिया।

वैसे कंपनी को इस परियोजना से घाटा हो रहा है और उसे मुनाफे तथा यात्रियों की संख्या के संबंध में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकी है। हालांकि इस संबंध में कंपनी ने कोई बयान नहीं दिया।

पीटीआई ने इस बाबत रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के अधिकारियों से संपर्क का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली, जिसके बाद समझा जाता है कि कंपनी कल सार्वजनिक नोटिस जारी कर अपने इस फैसले की वजह बताएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दयाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो उनसे पूछेगा कि वे लाइन पर जरूरी सुधार करने के बाद किस तारीख तक सेवा फिर से शुरू करेंगे।