मेटा ने फाडा से हाथ मिलाया, डिजिटल तरीके से ग्राहकों तक होगी बढ़िया पहुंच

इस साझेदारी को ‘मूव विद मेटा प्रोग्राम’ नाम दिया गया है और इसकी घोषणा ग्रेटर नोडा में वाहन प्रदर्शनी-2023 में की गई.

मेटा ने फाडा से हाथ मिलाया, डिजिटल तरीके से ग्राहकों तक होगी बढ़िया पहुंच

मेटा और फाडा साथ आए.

ग्रेटर नोएडा:

सोशल मीडिया मंच मेटा ने वाहन डीलरों के निकाय फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के साथ हाथ मिलाया है. इस साझेदारी के तहत देशभर में वाहन डीलरों से उपभोक्ताओं को डिजिटल तरीके से जोड़ने में मदद की जाएगी. इस साझेदारी को ‘मूव विद मेटा प्रोग्राम' नाम दिया गया है और इसकी घोषणा ग्रेटर नोडा में वाहन प्रदर्शनी-2023 में की गई.

मेटा ने कहा कि इससे देश भर में 3,000 से अधिक वाहन डीलरों को सोशल मीडिया पर उपस्थिति मजबूत करने और डिजिटलीकरण में मदद मिलेगी. फाडा इस समय देशभर में 15,000 वाहन डीलरों का प्रतिनिधित्व करता है.

बयान में कहा गया कि लोग गाड़ी खरीदने के बारे में फैसला करने के लिए डिजिटल माध्यमों पर तेजी से भरोसा कर रहे हैं. ऐसे में वाहन डीलर ग्राहकों तक पहुंचने के लिए ऑनलाइन खोज की तत्काल जरूरत महजूस कर रहे थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मेटा ने कहा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम की मदद से वाहन डीलर ग्राहकों तक आसानी से पहुंच सकते हैं. भारत में मेटा के निदेशक सौगातो भौमिक ने कहा कि हमारे मंच और उत्पाद स्थानीय आधार पर डीलरों को तेजी से ग्राहकों से जुड़ने में मदद करते हैं.