नई दिल्ली: मलेशिया में आयोजित किए गए IIFA अवॉर्ड्स के दौरान मारुति सुजुकी की जल्द लॉन्च होने वाली कार S-Cross की पहली झलक देखने को मिली। मारुति सुजुकी इस अवॉर्ड फंक्शन के प्रायोजकों में एक था। कंपनी ने ये पहले ही घोषणा कर दी थी कि S-Cross की पहली झलक IIFA अवॉर्ड के दौरान देखने को मिलेगी।
समारोह के दौरान S-Cross को स्टेज पर लाया गया और फिल्मी दुनिया के लोगों के बीच इस कार की पहली झलक दिखाई गई। वहीं एक दूसरी S-Cross पर समारोह में आए सितारों ने अपने-अपने ऑटोग्राफ दिए। मारुति सुजुकी अगले कुछ ही हफ्तों में इस कार को बाज़ार में लॉन्च कर देगी।
खबरों के मुताबिक S-Cross में 1.6-लीटर DDIS इंजन लगाया गया है जो 120 बीएचपी की ताकत देगा। गाड़ी 1.6 पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी जो 120 बीएचपी की ताकत देगा। माना जा रहा है कि कंपनी लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद इस गाड़ी के 4WD वेरिएंट को भी बाज़ार में उतार सकती है।
मारुति सुजुकी S-Cross का मुकाबला बाज़ार में पहले से मौजूद Duster, Terrano से तो होगा ही साथ ही इस कार का मुकाबला Hyundai की जल्द लॉन्च होने वाली Creta के साथ भी होगा।