ADVERTISEMENT

मार्च में मारुति की बिक्री 14.9 प्रतिशत बढ़कर 1,60,598 इकाई पर

मार्च महीने में कंपनी का निर्यात 2.1 प्रतिशत बढ़कर 12,016 इकाई पर पहुंच गया. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 11,764 वाहनों का निर्यात किया था. वित्त वर्ष2017-18 में कंपनी ने 17,79,574 वाहन बेचे, जो 2016-17 के 15,68,603 वाहनों की बिक्री से 13.4 प्रतिशत अधिक हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी07:22 PM IST, 01 Apr 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया( एमएसआई) की बिक्री मार्च महीने में 14.9 प्रतिशत बढ़कर 1,60,598 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले मार्च में ही कंपनी ने 1,39,763 वाहन बेचे थे. कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मार्च में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 16.1 प्रतिशत बढ़कर 1,48,582 इकाई रही, जो मार्च, 2017 में 1,27,999 इकाई रही थी. मिनी कारों के सेगमेंट में आल्टो और वैगन आर की बिक्री 21.1 प्रतिशत बढ़कर 37,511 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 30,973 इकाई रही थी. कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो की बिक्री13.5 प्रतिशत बढ़कर 68,885 इकाई रही, जो एक साल पहले 60,699 इकाई रही थी.

यह भी पढ़ें: बिहार के जमुई में भीषण कार दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, देवघर से पूजा कर लौट रहे थे

हालांकि, समीक्षाधीन महीने में कंपनी के सियाज मॉडल की बिक्री 12.1 प्रतिशत घटकर 4,321 इकाई रही. समीक्षाधीन महीने में यूटिलिटी वाहनों जिप्सी, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस- क्रॉस और कॉम्पैक्स एसयूवी विटारा ब्रेजा की बिक्री 24.3 प्रतिशत बढ़कर 22,764 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 18,311 इकाई थी. कंपनी की वैन ओमनी और ईको की बिक्री 17.7 प्रतिशत बढ़कर 13,689 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 11,628 इकाई रही थी.

यह भी पढ़ें: गूगल देश का सबसे ज्यादा प्रामाणिक ब्रांड: सर्वेक्षण

मार्च महीने में कंपनी का निर्यात 2.1 प्रतिशत बढ़कर 12,016 इकाई पर पहुंच गया. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 11,764 वाहनों का निर्यात किया था. वित्त वर्ष2017-18 में कंपनी ने 17,79,574 वाहन बेचे, जो 2016-17 के 15,68,603 वाहनों की बिक्री से 13.4 प्रतिशत अधिक हैं. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 14.5 प्रतिशत बढ़कर 16,53,500 इकाई रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 14,44,541 इकाई रही थी.(इनपुट भाषा से) 

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT