मारुति की अगस्त में सेल जोरदार रही, 23.8 प्रतिशत बढ़ी बिक्री

माह के दौरान हुई मारुति कारों की कुल बिक्री में से घरेलू बाजार में 1,52,000 कारों की बिक्री हुई जो कि पिछले साल के मुकाबले 26.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है. पिछले साल अगस्त में घरेलू बाजार में1,19,931 मारुति कारें बिकीं थीं.

मारुति की अगस्त में सेल जोरदार रही, 23.8 प्रतिशत बढ़ी बिक्री

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की वाहन बिक्री अगस्त माह में 23.8 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 1,63,701 कारों की रही. एक साल पहले अगस्त में कंपनी ने 1,32,211 कारों की बिक्री की थी.

माह के दौरान हुई मारुति कारों की कुल बिक्री में से घरेलू बाजार में 1,52,000 कारों की बिक्री हुई जो कि पिछले साल के मुकाबले 26.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है. पिछले साल अगस्त में घरेलू बाजार में1,19,931 मारुति कारें बिकीं थीं.

एमएसआई ने कहा है उसकी आल्टो, वैगन-आर जैसी छोटी श्रेणी की कारों की बिक्री अगस्त 2017 में मामूली घटकर 35,428 वाहन रही. पिछले साल इस श्रेणी में उसकी 35,490 कारें बिकीं थी. कंपनी ने कहा कि उसकी कम्पैक्ट श्रेणी में स्विफ्ट, एस्टीलो, डिजायर और बेलेनो की बिक्री 64.4 प्रतिशत बढ़कर 74,012 कारों की रही. पिछले साल इसी माह में इस श्रेणी में 45,579 कारें बेची गई थी.

कंपनी की सेडान मध्यमवर्ग में उसकी सियाज कारों की बिक्री 3.9 प्रतिशत बढ़कर 6,457 इकाई रही. इसके अलावा उसकी यूटिलिटी वाहनों जैसे कि जिप्सी, ग्रांड विटारा, अर्टिगा, एस-क्रास और कम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की बिक्री 27.6 प्रतिशत बढ़कर 21,442 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले इस श्रेणी में 16,806 वाहन बेचे गये थे. माह के दौरान कंपनी की-ओमनी और इको- वैन की बिक्री 8.6 प्रतिशत बढ़कर 13,931 इकाई रही.

मारुति कारों का अगस्त माह में निर्यात 4.7 प्रतिशत घटकर 11,701 इकाई रहा जबकि इससे पिछले साल इसी माह में 12,280 कारों का निर्यात किया गया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com