खास बातें
- देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने एंट्री लेवेल सेडान डिजायर को छोड़कर अपने सभी मॉडलों के दाम 3.4 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं।
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने एंट्री लेवेल सेडान डिजायर को छोड़कर अपने सभी मॉडलों के दाम 3.4 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं।
सूत्रों ने कहा कि कीमत वृद्धि 0.3 प्रतिशत से 3.4 प्रतिशत के दायरे में की गई है। संपर्क करने पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह कहते हुए इस घटनाक्रम की पुष्टि की कि मूल्यवृद्धि कल से प्रभावी हो गई है। मारुति सुजुकी इंडिया मारुति-800 से लेकर महंगी कार किजाशी जैसे मॉडलों की बिक्री करती है। मारुति-800 की कीमत 1.97 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि किजाशी की कीमत 17.5 लाख रुपये है। हालांकि, कंपनी ने डिजायर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है क्योंकि वह अगले महीने डिजायर का नया संस्करण लॉन्च करेगी।