मुंबई: ग्रीस संकट के गहराने के कारण दुनिया भर के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। एशियाई बाजारों में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। भारतीय शेयर बाजारों में भी तेज गिरावट देखी जा रही है।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान ही 500 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया, वहीं निफ्टी में भी 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। दोपहर के सत्र के दौरान गिरावट और बढ़ी और सेंसेक्स 600 अंक तक टूटकर 27,250 से नीचे पहुंच गया। निफ्टी भी 8200 के स्तर के नीचे फिसल गया। बैंकिंग शेयरों पर सबसे ज्यादा मार पड़ी और एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज स्टॉक्स की जमकर पिटाई हुई।
डॉलर के मुकाबले रुपये में भी काफी कमजोरी देखी जा रही है और एक डॉलर के मुकाबले रुपया 63.90 के स्तर पर खुला। शुक्रवार को रुपया 63.64 के स्तर पर बंद हुआ था।
ग्रीस को 30 जून तक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को 1.75 अरब डॉलर की कर्ज की किस्त चुकानी है। माना जा रहा है कि उसके पास इसके लिए समुचित नकदी नहीं है और वह कर्ज की अगली खेप में से ही इसे चुकाएगा। कर्ज की अगली खेप पाने के लिए उसे कर्जदाताओं के साथ एक सहमति पर पहुंचना जरूरी है। यदि ग्रीस किस्त चुकाने में असफल रहता है, तो कर्जदाता और यूरो समूह उस पर समूह से बाहर निकलने के लिए दबाव बना सकते हैं।