खास बातें
- बेहतर मानसून और आधार प्रभाव के चलते मौजूदा कारोबारी साल के आखिर तक महंगाई दर घट कर सात फीसदी के आसपास रह जाएगी।
नई दिल्ली: बेहतर मानसून और आधार प्रभाव के चलते मौजूदा कारोबारी साल के आखिर तक महंगाई दर घट कर सात फीसदी के आसपास रह जाएगी। यह बात प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार सी रंगराजन ने गुरुवार को कही। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रंगराजन ने आर्थिक सम्पादकों के सम्मेलन में कहा, "अगले साल मार्च तक महंगाई दर निश्चित रूप से सात फीसदी पर आ जाएगी।" रंगराजन ने सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, "मानसून अच्छा रहा है, जिससे कृषि भी अच्छी रहेगी ... महंगाई दर में अगले साल के पहले सप्ताह में कमी आएगी।" उन्होंने कहा, "आधार प्रभाव के कारण भी महंगाई दर में निश्चित रूप से कमी आएगी।" गुरुवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आठ अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के लिए खाद्य महंगाई दर बढ़कर 10.6 फीसदी दर्ज की गई, जो कि इससे पिछले सप्ताह में 9.32 फीसदी थी। रिजर्व बैंक द्वारा जनवरी 2010 से लगातार मुख्य दरों में वृद्धि करने के बावजूद महंगाई दर दहाई अंकों के आसपास बनी हुई है। थोक कीमतों पर आधारित महंगाई दर सितम्बर में 9.72 फीसदी दर्ज की गई।