MakeMyTrip, Goibibo और OYO पर 392 करोड़ रुपये का जुर्माना

आयोग ने अपने फैसले में कहा कि इन दोनों कंपनियों पर उनके कुल कारोबार का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इस तरह से मेक मायट्रिप गोईबिबो पर 223.48 करोड़ रुपये का और ओयो पर 168.88 करोड़ रुपये का जुर्माना किया गया है.

MakeMyTrip, Goibibo और OYO पर 392 करोड़ रुपये का जुर्माना

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयाेग ने गैर प्रतिस्पर्धी गतिविधियों के आरोप में ऑनलाइन टूर एवं ट्रेवल सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी मेक मायट्रिप गोईबिबाे और ऑनलाइन होटलों का नेटवर्क संचालित करने वाली कंपनी ओयो को संचालित करने वाली कंपनी ओरावेल स्टेयस लिमिटेड पर कुल मिलाकर 392 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना किया है.

आयोग ने अपने फैसले में कहा कि इन दोनों कंपनियों पर उनके कुल कारोबार का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इस तरह से मेक मायट्रिप गोईबिबो पर 223.48 करोड़ रुपये का और ओयो पर 168.88 करोड़ रुपये का जुर्माना किया गया है.
इन दोनों कंपनियों ने बाजार में अपने दबदबा का बेवजह इस्तेमाल किया और मेक मायट्रिप गोईबिबो ने ओयो के साथ मिलकर गैर प्रतिस्पर्धी गतिविधियों को अंजाम दिया.

मेक मायट्रिप गोईबिबो ने वर्ष 2018 में ओयो के साथ मिलकर उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों को अपने पोर्टल से हटा दिया था.
आयोग ने इन आरोपों की गहराई से जांच करने के बाद इस जुर्माना लगाया है.

ये भी पढ़ें:-
मल्लिकार्जुन खड़गे जी की जीत को कांग्रेस पार्टी की जीत मानना चाहिए : शशि थरूर
बीजेपी के संपर्क में हैं सीएम नीतीश कुमार, फिर से कर सकते हैं गठजोड़ : प्रशांत किशोर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खबरों की खबर : क्या मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस को सफलता का स्वाद चखा पाएंगे?