महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्तमंत्री देवेंद्र फडणवीस
मुंबई: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज विधानसभा में बज पेश कर रहे हैं. बजट में राज्य सरकार ने किसानों के लिए खास प्रावधान किए हैं. बजट में नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की घोषणा की गई है. अब महाराष्ट्र के किसानों को 12,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा.
बजट की प्रमुख घोषणा -
- प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना में राज्य सरकार का अंशदान
- नमो शेतकरी महासंमान निधि योजना
- राज्य सरकार प्रति किसान प्रति वर्ष 6000 रुपये देगी
- केंद्र 6000 और राज्य 6000 के रूप में 12,000 प्रति वर्ष
- 1.15 करोड़ किसान परिवारों को लाभ
- 6900 करोड़ रुपए का भार राज्य सरकार वहन करेगी
अब महाराष्ट्र के किसानों को फसल बीमा का अलग से प्रावधान किया गया है. राज्य सरकार की ओर से फसल बीमा मात्र 1 रु में दिया जाएगा.
बता दें कि पिछली योजना में किसानों से प्रीमियम का 2 प्रतिशत देना होता है. अब किसानों पर कोई बोझ नहीं है. किश्त का भुगतान राज्य सरकार करेगी. किसानों का फसल बीमा मात्र 1 रुपये में उपलब्ध कराई जाएगी. इसके जरिए 3312 करोड़ रुपए का भार राज्य सरकार वहन करेगी.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एकनाथ शिंदे सरकार का पहला बजट बृहस्पतिवार को पेश किया.
फडणवीस ने कहा कि बजट में किसानों के लिए प्रावधान को बढ़ाकर 6,900 करोड़ रुपये किया गया है और स्वास्थ्य बीमा योजना ‘महात्मा फुले जन आरोग्य योजना' के दायरे को बढ़ाया गया है. इसे 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का प्रस्ताव है. शिंदे नीत सरकार का गठन जून 2022 में हुआ था. विधान परिषद में बजट प्रस्ताव राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने पढ़ा.