नई दिल्ली:
आदित्य बिड़ला समूह के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला ने गुरुवार को कहा कि सीबीआई को अपना काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए। बिड़ला का नाम सीबीआई द्वारा दर्ज कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की प्राथमिकी में आया है।
बिड़ला ने गुरुवार को वित्तमंत्री पी चिदंबरम के साथ मुलाकात के बाद कहा, 'सीबीआई को अपना काम करने दिया जाए। मेरे लिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।' बिड़ला ने 18 अक्तूबर और फिर 5 नवंबर को भी वित्तमंत्री से मुलाकात की थी। पिछले हफ्ते वह विधि मंत्री कपिल सिब्बल से मिले थे।
सीबीआई ने बिड़ला तथा पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख का नाम अपनी एफआईआर में शामिल किया है। उन पर आठ साल पहले हुए कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले में कथित अनियमितता को लेकर आपराधिक साजिश व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।