खास बातें
- भारत ने आईएमएफ प्रबंध निदेशक पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पर समर्थन जुटाने के लिए आईं लेगार्ड को इस संबंध में कोई भरोसा नहीं दिया।
नई दिल्ली: भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के प्रबंध निदेशक पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पर समर्थन जुटाने के लिए आईं फ्रांस की वित्तमंत्री क्रिस्टीन लेगार्ड को इस संबंध में कोई भरोसा नहीं दिया। लेगार्ड ने दिल्ली में अपने व्यवस्त कार्यकम के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया से मुलाकात की। मुखर्जी ने लेगार्ड के साथ बैठक के बाद कहा, 'लेगार्ड को समर्थन पर कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। हम किसी आम सहमति पर काम कर रहे हैं। लेगार्ड ने हालांकि कहा कि भारतीय नेताओं के साथ उनकी बैठकें सार्थक रही हैं।' उन्होंने कहा, 'हमारी बैठकें काफी अच्छी रहीं और हमने भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ-साथ आईएमएफ के प्रबंध निदेशक पद के लिए मेरी संभावित दावेदारी से जुड़े कई मुद्दों की समीक्षा की।' मुखर्जी के साथ अपनी बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं उनके स्नेह से अभिभूत हूं। हम एक दूसरे के प्रति बहुत सम्मान रखते हैं और यह स्पष्ट रूप से फ्रांस तथा भारत के बीच बहुत गहरे रिश्तों का संकेत है।'