...तो आपके EPF में रखे पैसे पर इस साल 8.8 प्रतिशत के हिसाब से मिलेगा ब्याज

...तो आपके EPF में रखे पैसे पर इस साल 8.8 प्रतिशत के हिसाब से मिलेगा ब्याज

ईपीएफ (EPF) पर ब्याज दर 8.8 प्रतिशत दर ही रखना चाहता है श्रम मंत्रालय (प्रतीकात्मक फोटो)

खास बातें

  • ईपीएफ अकाउंट पर आपको इस साल 8.8.% की दर से ब्याज मिल सकता है
  • श्रम मंत्रालय 2016-17 में यही दर दिलवाना चाहता है
  • इसके लिए वित्त मंत्रालय को भी सहमत करना चाहता है
नई दिल्ली:

यदि सबकुछ ठीक रहा तो कर्मचारी भविष्य निधि यानी आपके ईपीएफ अकाउंट पर आपको इस साल 8.8.% की दर से ब्याज मिलेगा. श्रम मंत्रालय 2016-17 में ईपीएफओ के चार करोड़ से अधिक अंशधारकों को ईपीएफ जमाओं पर ब्याज दर 8.8 प्रतिशत पर ही कायम रखने पर जोर दे रहा है.

दरअसल, मंत्रालय इसको लेकर वित्त मंत्रालय को भी सहमत करना चाहता है. सूत्रों ने बताया कि श्रम मंत्रालय इस मुद्दे पर वित्त मंत्रालय की अनौपचारिक सहमति लेना चाह रहा है. ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक सोमवार को होनी है जिसमें ब्याज दर का मुद्दा भी एजेंडे में है.

-- --- --- ---- ----
यह भी पढ़ें- ईपीएफओ पेंशनभोगी 15 जनवरी तक दे सकते हैं जीवन प्रमाणपत्र
यह भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद अब PF के पैसे के लिए नहीं करना होगा इंतजार, अहम घोषणाएं
यह भी पढ़ें- अब 25,000 रु तक वेतन पाने वालों को मिलेगा सोशल स्कीम का लाभ
-- --- --- ---- ----

उल्लेखनीय है कि इसी साल वित्त मंत्रालय ने 2015-16 के लिए ईपीएफ ब्याज दर को घटाकर 8.7 प्रतिशत कर दिया था हालांकि सीबीटी ने इसके लिए 8.8 प्रतिशत को मंजूरी दी थी. बाद में श्रमिक यूनियनों के विरोध के चलते सरकार को अपने फैसले से पलटना पड़ा और ब्याज दर 8.8 प्रतिशत पर ही रखने का फैसला किया.

श्रम मंत्रालय नहीं चाहता कि ऐसी स्थिति फिर आए इसलिए वह वित्त मंत्रालय की अनौपचारिक अनुमति पहले ही लेना चाहता है. सूत्रों का कहना है कि श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने हाल ही में इस बारे में वित्त मंत्री अरुण जेटली व वित्त राज्यमंत्री अजरुन राम मेघवाल से मुलाकात की थी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com