खुशखबरी : अब भारत में भी होगा एफिल टावर, कोलकाता में बनेगा

खुशखबरी : अब भारत में भी होगा एफिल टावर, कोलकाता में बनेगा

पेरिस का एफिल टावर...

स्मार्ट सिटी न्यू टाउन के इको पार्क में एफिल टावर की 55 मीटर ऊंची एक प्रतिकृति बनाने की योजना बनाई जा रही है। पश्चिम बंगाल आवासीय अवसंरचनात्मक विकास निगम लिमिटेड (हिडको) के अध्यक्ष देबाशीष सेन ने कहा कि टावर की यह प्रतिकृति इको पार्क में बनेगी और यह पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण साबित हो सकता है।

300 टन स्टील की जरूरत
हिडको के अधिकारियों ने कहा कि सेटेलाइट सिटी में प्रस्तावित इस परियोजना के क्रियान्वयन के आदेश जारी होने के बाद इसे पूरा होने में तीन साल का समय लग सकता है। इसे बनाने के लिए 300 टन स्टील की जरूरत होगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज फ्रांस के महावाणिज्यदूत की मौजूदगी में कोलकाता में इस परियोजना की आधारशिला रख रही हैं।

फ्रांस में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि
अधिकारियों ने कहा कि यह फ्रांस की राजधानी में 13 नवंबर को हुए आतंकी हमलों के 129 पीड़ितों के लिए श्रद्धांजलि भी होगी और यह वैश्विक शांति के प्रति एकजुटता की अभिव्यक्ति भी होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेन ने कहा, इसका निर्माण पूरा होने पर पर्यटकों को पेरिस गए बिना ही एफिल टावर की झलक मिल सकेगी। उन्होंने कहा, इस स्थान की पहचान बंगाल की शानदार कलाकृतियों की ओर देशी और विदेशी पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि यह टावर स्टील से बनी एक भव्य संरचना होगी, जिसकी उंचाई 18 मंजिली इमारत जितनी होगी।