नई दिल्ली:
जापान की दोपहिया वाहन कंपनी कावासाकी ने भारत में सोमवार को दो मोटरसाइकिलें जेड-1000 और निंजा-1000 पेश किया। दोनों मोटरसाइकिलों की दिल्ली शोरूम में कीमत 12-12 लाख रुपये है।
कंपनी निंजा जेडएक्स-14आर और जेडएक्स-10 आर सहित अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिलों के चार माडलों की भारत में सालाना करीब 250 इकाइयों की बिक्री करने की संभावना तलाश रही है।
इसके अलावा, कंपनी भारत में एडवेंचर या क्रूजर मोटरसाइकिलें भी पेश करने की योजना पर काम कर रही है।
इंडिया कावासाकी मोटर्स के उपप्रबंध निदेशक निस्कीकावा शिजेतो ने पुणे से बताया, 'इन दो नयी मोटरसाइकिलों को पेश किए जाने के साथ प्रीमियम खंड में हमारे पास चार माडल हो गए हैं। हमें सालाना इनकी करीब 250 इकाइयों की बिक्री होने की उम्मीद है।'
जेड-1000 और निंजा-1000 दोनों में ही 1,043 सीसी का इंजन लगा है। कंपनी इन माडलों का आयात करेगी और पुणे व दिल्ली स्थित एकल शोरूम के जरिये बेचेगी।