खास बातें
- जेएसडब्ल्यू स्टील ने इस्पात इंडस्ट्रीज में 20 फीसद अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिये खुली पेशकश में भाव बढ़ाकर 22.25 रुपये प्रति शेयर कर दिया।
मुंबई: जेएसडब्ल्यू स्टील ने इस्पात इंडस्ट्रीज में 20 फीसद अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिये खुली पेशकश में भाव गुरुवार को बढ़ाकर 22.25 रुपये प्रति शेयर कर दिया। इससे पहले, कंपनी ने बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिलने के बाद 17 मार्च को इस्पात शेयरधारकों के लिये 20.54 रुपये प्रति शेयर का मूल्य देने की पेशकश की थी। खुली पेशकश पांच अप्रैल को बंद होगी और 20 प्रतिशत अधिग्रहण के साथ कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ कर 64.72 फीसद हो जाएगी। जेएसडब्ल्यू स्टील की तरफ से एनाम सिक्योरिटीज ने कहा, ..अधिग्रहणकर्ता ने स्वैच्छिक रूप से खुली पेशकश की बोली 20.54 रुपये से बढ़ाकर 22.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर कर दी है। इस भाव पर 20 फीसद हिस्सेदारी के लिए 1440.11 करोड़ रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। पिछले साल दिसंबर में सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनी ने तरजीही आधार पर नई इक्विटी शेयर के जरिये 2,157 करोड़ रुपये में इस्पात इंडस्ट्रीज में 41.29 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए समझौता किया था। कंपनी इसके लिये 19.85 रुपये प्रति शेयर का भुगतान करने के लिये तैयार हुई थी।