ADVERTISEMENT

भारतीय करेंसी ग्लोबल बनने की राह पर... अब "रुपए" में होगा भारत-मलेशिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार

India-Malaysia Trade In Indian Rupee: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जुलाई 2022 में भारतीय रुपये (INR) में ग्‍लोबल ट्रे‍ड सेटलमेंट (Global Trade Settlement) की अनुमति देने के फैसले के बाद कई देशों ने रुपये में टेड्रिंग की इच्छा जाहिर की है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:34 PM IST, 01 Apr 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

International Trade Settlements in Rupees : भारतीय रुपया ग्लोबल करेंसी बनने की राह तेजी से आगे बढ़ रहा है. मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA) द्वारा दी गई नई जानकारी के अनुसार,अन्य करेंसी के अलावा भारत और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार (India-Malaysia Trade) अब भारतीय रुपये (Trade In Indian Rupee) में किया जा सकता है. कुआलालंपुर में स्थित इंडिया इंटरनेशनल बैंक ऑफ मलेशिया (IIBM) ने भारत में अपने संबंधित बैंक यानी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के माध्यम से एक विशेष रुपया वोस्ट्रो अकाउंट  (Vostro  Account) खोलकर इस सिस्टम का ऑपरेशन शुरू किया है.

आपको बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जुलाई 2022 में भारतीय रुपये (INR) में ग्‍लोबल ट्रे‍ड सेटलमेंट (Global Trade Settlement) की अनुमति देने के फैसले के बाद कई देशों ने रुपये में टेड्रिंग की इच्छा जाहिर की है. भारतीय रुपये में विदेशी व्यापार शुरू करने वाला पहला देश रूस है. इसके बाद भी लगभग 35 देश रुपये में व्यापार करने के लिए तैयार हो गया है.

 RBI ने डॉलर पर निर्भरता घटाने, एक्‍सपोर्ट को बढ़ावा देने, अंतररष्ट्रीय व्‍यापार बढ़ाने के साथ -साथ  विदेशी मुद्रा भंडार पर बोझ को घटाने ग्‍लोबल ट्रे‍ड सेटलमेंट का प्रस्ताव किया था. इस पहल का उद्देश्य ग्लोबल ट्रेड और ग्लोबल ड्रेडिंग कम्युनिटी को बढ़ावा देना और सुविधाजनक बनाना है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT