खास बातें
- जनवरी महीने में महंगाई दर में हल्की गिरावट के बाद वित्तमंत्री ने उम्मीद जताई कि सकल मुद्रास्फीति मार्च अंत तक 7 फीसद पर आ जाएगी।
New Delhi: जनवरी महीने में महंगाई दर में हल्की गिरावट के बाद वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने उम्मीद जताई कि सकल मुद्रास्फीति मार्च अंत तक 7 फीसद पर आ जाएगी। मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, मुझे उम्मीद है कि मुद्रास्फीति मार्च के अंत तक 7 फीसद के स्तर पर आ जाएगी। सकल मुद्रास्फीति जनवरी महीने में मामूली रूप से घटकर 8. 23 फीसद रही जो इससे पूर्व महीने में 8. 43 फीसद थी। बहरहाल, वित्तमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले महीने में मुद्रास्फीति वैश्विक गतिविधियों पर निर्भर करेगी। वैश्विक बाजार में जिंसों की कीमत जिस ओर जाएगी, मुद्रास्फीति में वही रुख देखने को मिलेगा। चीन में गेहूं फसल खराब होने के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार को वास्तविक स्थिति की जानकारी नहीं है। हालांकि वैश्विक बाजार में गेहूं की कीमत पहले से ही मजबूत है। उन्होंने कहा, वैश्विक बाजार में गेहूं और खाद्य वस्तुओं की कीमत पहले से मजबूत है। हालांकि भारत में गेहूं के मूल्य में गत जनवरी महीने में एक साल पहले की तुलना में 4. 94 फीसद की गिरावट दर्ज की गयी है। मुखर्जी ने कहा कि मुद्रास्फीति में गिरावट आशा के अनुरूप है।