देश के सात बड़े शहरों में बीते साल 4.02 लाख घर बनकर हुए तैयारः रिपोर्ट

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘साल 2022 भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र (Real Estate Sector) के लिए  शानदार रहा है जब घरों की बिक्री (Housing Sales) ने 2014 के उच्चस्तर को भी पार कर लिया. 

देश के सात बड़े शहरों में बीते साल 4.02 लाख घर बनकर हुए तैयारः रिपोर्ट

साल 2022 में सर्वाधिक 1.26 लाख यूनिट्स घर मुंबई इलाके में बनकर तैयार हुई हैं.

नई दिल्ली:

Indian Real Estate Industry: कोविड-19 महामारी के बाद रियल एस्टेट कंपनियों ने घरों के निर्माण की गति तेज करते हुए 2022 में देश के सात प्रमुख शहरों में चार लाख से अधिक घरों का निर्माण पूरा किया. संपत्ति सलाहकार (Property Consultant) फर्म एनारॉक (Anarock) ने कहा है कि 2022 में देश के सात प्रमुख बाजारों में 4.02 लाख घरों के निर्माण का कार्य पूरा हुआ, जो 2021 के 2.79 लाख घरों के आंकड़े से काफी काफी अधिक है. हालांकि, कोविड महामारी (Covid Pandamic) के दौरान 2020 और 2021 में घरों के निर्माण की रफ्तार पर बहुत बुरा असर पड़ा था. एनारॉक ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता शहरों में बनी आवासीय इकाइयों (Residential Properties) के बारे में यह आंकड़ा जारी किया है.

आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में बनकर तैयार होने वाले घरों में से सर्वाधिक 1.26 लाख यूनिट्स मुंबई इलाके में थीं। मुंबई में वर्ष 2021 में सिर्फ 70,500 घर ही बनकर तैयार थे. वहीं दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पिछले साल 86,300 घर बनकर तैयार हुए हैं, जो 2021 के 86,590 की तुलना में मामूली रूप से कम है. पुणे में 84,200 यूनिट्स बनी हैं जबकि बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में सामूहिक रूप से 81,580 आवासीय यूनिट्स बनकर तैयार हुई हैं. कोलकाता में यह आंकड़ा 23,190 यूनिट्स का है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘साल 2022 भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र (Real Estate Sector) के लिए  शानदार रहा है जब बिक्री ने 2014 के उच्चस्तर को भी पार कर लिया. इस मांग को पूरा करने के लिए डेवलपर का ध्यान घरों का निर्माण जल्द पूरा करने पर है.'' उन्होंने कहा कि 2023 में भी 5.44 लाख से अधिक घरों का निर्माण होने की उम्मीद है. इनमें से सर्वाधिक 1,66,850 घरों का निर्माण दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में होने की संभावना है. इसके अलावा मुंबई क्षेत्र में 1.33 लाख घर बनकर तैयार हो सकते हैं.