ADVERTISEMENT

भारत ने 2021-22 में रिकॉर्ड 13 हजार करोड़ रुपये का किया रक्षा निर्यात, पिछले वर्ष की तुलना में 54.1 प्रतिशत का उछाल

भारत का रक्षा निर्यात (Defense export) 2020-21 में 8,434 करोड़ रुपये, 2019-20 में 9,115 करोड़ रुपये और 2015-16 में 2,059 करोड़ रुपये का था. 2020-21 की तुलना में 2021-22 में रक्षा निर्यात 54.1 प्रतिशत बढ़ा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी11:06 PM IST, 08 Jul 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत ने 2021-22 में रिकॉर्ड 13,000 करोड़ रुपये की रक्षा वस्तुओं (Defense items) और प्रौद्योगिकी (Technology) का निर्यात किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 54.1 प्रतिशत ज्यादा है. एक शीर्ष रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. देश का रक्षा निर्यात मुख्य रूप से अमेरिका, फिलीपींस और दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका के अन्य देशों में होता है.

रक्षा उत्पादन विभाग के अपर सचिव संजय जाजू ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, '2021-22 में हमने 13,000 करोड़ रुपये का निर्यात दर्ज किया है जो रक्षा क्षेत्र में दर्ज निर्यात का अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है.' उन्होंने कहा कि 2021-22 में निर्यात लगभग पांच साल पहले की तुलना में कई गुना ज्यादा था.

भारत का रक्षा निर्यात 2020-21 में 8,434 करोड़ रुपये, 2019-20 में 9,115 करोड़ रुपये और 2015-16 में 2,059 करोड़ रुपये का था. उन्होंने कहा, 'अच्छी प्रगति हुई है. बेशक, कोविड-19 के दो साल थोड़ा झटका देने वाले थे, लेकिन इस साल हम यह आंकड़ा (13,000 करोड़ रुपये) दर्ज करने में सफल रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: 

"महाराष्‍ट्र कांग्रेस के हाल के मामलों पर हाईकमान नाराज": NDTV से बोले कांग्रेस नेता नसीम खान | पढ़ें

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT