यह ख़बर 13 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गरीबी घटाने में अच्छी प्रगति की भारत, चीन ने : आईएमएफ

खास बातें

  • आईएमएफ का कहना है कि भारत व चीन ने गरीबी घटाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है लेकिन इसी समय ऊंची वृद्धि दर के कारण असमानता भी बढ़ी है।
वाशिंगटन:

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) का कहना है कि भारत व चीन ने गरीबी घटाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है लेकिन इसी समय ऊंची वृद्धि दर के कारण असमानता भी बढ़ी है।

मुद्राकोष की प्रबंध निदेशक लेगार्द ने कहा है, भारत व चीन ने गरीबी घटाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है। हालांकि, ऊंची वृद्धि दर के कारण वहां समानता में भी वृद्धि देखने को मिली है। इस असमानता पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। हमें वृद्धि चाहिए और हमें समानता आधारित वृद्धि चाहिए। हमें समावेषी वृद्धि चाहिए। वे यहां अनुसंधान संस्थान ब्रोकिंग इंस्टीट्यूशन में एक कार्य्रकम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था का फिर से संतुलन महत्वपूर्ण है और आईएमएफ काफी समय से इसकी वकालत कर रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, अब यह और महत्वपूर्ण है। उदाहरण के रूप में हमें चीन से काफी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं हालांकि हम यह भी जानते हैं कि काफी कुछ किया जाना बाकी है।