खास बातें
- ब्लैकबेरी बनाने वाली रिसर्च इन मोशन के भारत में प्रमुख फ्रेनी बावा ने पद छोड़ दिया है। उन्होंने यह पद ऐसे समय छोड़ा है जब कंपनी सुरक्षा चिंताओं के कारण समस्याओं का सामना कर रही है।
नई दिल्ली: ब्लैकबेरी बनाने वाली रिसर्च इन मोशन के भारत में प्रमुख फ्रेनी बावा ने पद छोड़ दिया है। उन्होंने यह पद ऐसे समय छोड़ा है जब कंपनी सुरक्षा चिंताओं के कारण समस्याओं का सामना कर रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, यह सही है कि फ्रेनी बावा ने रिम के प्रबंध निदेशक (भारत) पद छोड़ रहे हैं। दूसरे कार्यों के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है। रिम के विकास में उनके योगदान की हम सराहना करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। इससे पहले, ब्लैकबेरी को हाल में तीन दिन सेवा बाधित होने के कारण ग्राहकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि प्रवकता ने दोनों मामलों के जुड़े होने की बात से इनकार किया।