गिरते बाजार में गोल्ड ईटीएफ, सॉवरेन स्वर्ण बांडों की चमक बढ़ी

गिरते बाजार में गोल्ड ईटीएफ, सॉवरेन स्वर्ण बांडों की चमक बढ़ी

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई:

कालेधन पर अंकुश के सरकार के ताजा उपायों से सोने की चमक प्रभावित होगी. ऐसे में आज शेयर बाजारों पर निवेशकों का रुख ईटीएफ तथा सॉवरेन स्वर्ण बांड खरीदने पर रहा.

बंबई शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में स्वर्ण एक्सचेंज ट्रेडेट फंड में तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड-एचडीएफसी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेट फंड 2,900 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया.

सॉवरेन स्वर्ण बांड भी शुरुआती कारोबार में चार प्रतिशत तक चढ़ गए. जहां सोना ऊपर चल रहा था, वहीं एमसीएक्स में सोने का वायदा भाव थोड़ा नीचे था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com