जीएसटी का असर : पहली तिमाही में 11 प्रतिशत तक गिरा उद्योग जगत की मुनाफा

जीएसटी ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनियों के शुद्ध मुनाफे में वृद्धि को बुरी तरह प्रभावित किया है.

जीएसटी का असर : पहली तिमाही में 11 प्रतिशत तक गिरा उद्योग जगत की मुनाफा

पहली तिमाही में उद्योग जगत के मुनाफे की वृद्धि दर 11 प्रतिशत पर आ गई है

नई दिल्ली:

देश में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने से इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उद्योग जगत के मुनाफे की वृद्धि दर 11 प्रतिशत पर आ गई है जो पिछली पांच तिमाहियों में सबसे कम है. वित्तीय क्षेत्र में शोध एवं सलाह देने वाली कंपनी मॉर्गन स्टानली ने अपनी एक रिपोर्ट में यह कहा है. 

रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनियों के शुद्ध मुनाफे में वृद्धि को बुरी तरह प्रभावित किया है. उसने कहा कि सबसे अधिक प्रभाव भंडार में कमी लाने तथा डीलरों को प्रोत्साहन दिये जाने के कारण आया और इसी वजह से राजस्व एवं मुनाफे में वृद्धि की दर कम हुई है. रिपोर्ट में बताया गया कि मटीरियल्स, रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें आदि जैसे क्षेत्रों में जीएसटी का प्रतिकूल असर सर्वाधिक रहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com